असहद अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा ।नव सृजित नगर पंचायत पनियरा में नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित चेयरमैन व सभासदों को अखिल भारतीय ब्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्यों ने नव निर्वाचित चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं सभी सभासदों को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
नव निर्वाचित चेयरमैन ने अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों व नव निर्वाचित सभासदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत पनियरा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा और जल्द ही नगर पंचायत पनियरा को आदर्श नगर पंचायत की घोषणा कराउंगा। उन्होंने यह भी कहा कि न तो मैं खाउंगा और न तो किसी को खाने दूंगा कहीं भी किसी काम के लिए किसी को रिश्वत देने की जरुरत नहीं है अगर किसी काम के लिए कोई रिश्वत मांगता है तो आप लोग हमें बतावें मैं उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाकर जेल भेजवाने का कार्य करुंगा।जिस तरह से हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने न तो खाते हैं और न ही किसी को खाने देते हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर नगर पंचायत पनियरा का विकास करुंगा । सम्मान समारोह को अखिल भारतीय व्यापार मंडल के नगर संरक्षक विकेन्द्र सिंह नगर पंचायत पनियरा वार्ड नं सात राम-जानकी नगर के सभासद राघवेन्द्र प्रताप सिंह व वार्ड नं 12 अब्दुल कलाम नगर के सभासद जलालुद्दीन अंसारी ने सम्बोधित किया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय व्यापार मंडल पनियरा के अध्यक्ष दिलीप कसौधन व संचालन जिला मंत्री व जिला मीडिया प्रभारी अख्तर खान ने किया।
सम्मान समारोह के अंत में उद्योग व्यापार मंडल पनियरा के अध्यक्ष दीलीप कसौधन ने मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष/विधानसभा अध्यक्ष पनियरा इंजिनियर आकाश जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ गुप्ता,महा मंत्री अजय जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष राम निवास सिंह,मिडिया प्रभारी भोला जायसवाल, ओमप्रकाश कन्नौजिया,दीपक जायसवाल, राकेश जायसवाल, सुनील कन्नौजिया, रामनरेश निराला, रमजान अली, राजेश कुमार गुप्ता,संजय निषाद, राजू पाल, रामानंद सहित व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।