महराजगंजउत्तर प्रदेश

भाजपा मतदाता अभिनंदन समारोह में केन्द्रीय मंत्री ने किया संवाद।

महराजगंज।भाजपा द्वारा मतदाताओं से संवाद व अभिनंदन कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है।इसी परिप्रेक्ष्य मे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को सदर और परतावल मे मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।शनिवार को सदर विधानसभा का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री के कैम्प कार्यालय पर और पनियरा विधान सभा का कार्यक्रम परतावल मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मतदाता भाग्य विधाता है। भाजपा ने हमेशा जनादेश का सम्मान किया है। विपक्ष को ये समझना चाहिए की भाजपा पर यदि जनता का विश्वास न होता तो तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री न बनते। राहुल गांधी ने उस जनता को हिंसक कहा कि जिसने लोकतंत्र में उन्हें चुनकर संसद में पहुंचाया है। पंकज चौधरी ने कहा मोदी की गारंटी ने हमें जिताया और उनकी गारंटी ने जनता को बहकाया है। अगर मेरे भोले भाले मतदाता बहकावे में न आते तो हम नया इतिहास बनाते।उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओ ने मोदी की गारंटी पर विश्वास दिखाया है। उन्होंने कहा कि महराजगंज के कार्यकर्ताओ ने 42 डिग्री के तापमान में भी बूथ पर डटे रहकर जीत का इतिहास बनाया है।जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस अवसर जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,पूर्व बिधायक शिवेन्द्र सिंह, कृष्ण गोपाल जायसवाल,अशोक तिवारी, उमेश जायसवाल, शिवशंकर बर्मा,ओमप्रकाश पटेल, शांति शरण मिश्र, वीरेंद्र चौहान, नरसिंह प्रताप सिंह, उमेश गुप्ता, अरुणेश शुक्ल, बलराम दूबे, दिनेश जायसवाल, गोविंद जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, बबलू पटेल, अशोक विश्वकर्मा, अशोक पटेल मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}