पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल व स्ट्रांग रुम का डीएम ने किया निरीक्षण।
महराजगंज। जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल व स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय धनेवा धनेई को देखा। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को स्ट्रांग रूम और स्टेशनरी पेपर का मिलान कराने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कोडिंग-डिकोडिंग कराने के बारे में जानकारी ली और विभिन्न नगर पंचायतों के टेबल पर फ्लेक्स लगाने और पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने तहसील फरेंदा पहुंच कर पोलिंग पार्टी रवानगी सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम मदन मोहन वर्मा से दोनों पंचायतों हेतु आवंटित टेबल, मतदान कार्मिक, पानी ब्यवस्था सहित पार्टी डिस्पैच, स्ट्रांग रूम, काउंटिग व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन सिविल लाइन का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र संख्या 06 पर बने बूथ संख्या 11और 12 को देखा और ईओ आनंदनगर को निर्देश दिया कि पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतदनकेन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। गांधी नगर मिल कालोनी के मतदान केंद्र संख्या 8 की बुथ संख्या 15,16 व 17 का निरीक्षण में शौचालय, पानी तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को सही करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान सीओ फरेन्दा, तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।