बहराइच

डीएम ने मण्डी समित कैसरगंज का किया निरीक्षण

बहराइच । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पंचायत जरवल व कैसरगंज हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य के लिए चयनित किए गए स्थलों एवं कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार अजय यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कैसरगंज शिवम द्विवेदी, थानाध्यक्ष कैसरगंज ददन सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति कैसरगंज का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतगणना तक के कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}