कुशीनगरराजनीति

नागरिकों को उपलब्ध होंगी बुनियादी सुविधाएं: राकेश जायसवाल

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर।नगरपालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी राकेश कुमार जायसवाल ने वार्ड संख्या 22 महन्थ अवैद्यनाथ नगर (सिसवा कुटी) चौराहे पर लोगों से मुलाकात कर सबका कुशल क्षेम पूछा और निकाय चुनाव में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि आम जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मेरा प्रयास होगा। नगर सहित नगरपालिका में शामिल गांवों के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना मेरी प्राथमिकता में है। वार्डों में जलनिकासी, प्रकाश, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुबिधाओं का बिस्तार किया जाएगा। प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी जन उपयोगी बनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बुद्ध स्थली और कसया नगर को नीट, क्लीन व ग्रीन सिटी बनाने की योजनाओं को गति दी जाएगी। आप सभी नगरवासियों का कुशीनगर के विकास में संकल्प, सहयोग, मार्गर्दशन आवश्यक है। इस दौरान कन्हैया जायसवाल, कपिलदेव प्रसाद, संजय सिंह, गोपालजी राय, नर्वदेश्वर राय, राजेन्द्र यादव, रामजी सिंह, सर्वेंद्र, दीपक, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}