कुशीनगरउत्तर प्रदेश

अर्जुनहा -शिवपुर मार्ग टूटकर गड्ढे में तब्दील,राहगीर परेशान।

नसरुल्लाह  अंसारी की रिपोर्ट l

कुशीनगर।

जिला मुख्यायल को जोड़ने वाली अर्जुनहा -शिवपुर मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुकी है।जगह जगह सड़को में बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।रोजाना उक्त मार्ग से लोग जिला मुख्यालय,जिला अस्पताल पठन पाठन हेतु महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सखवनिया सहित कसया पडरौना का सफर करते हैं।तो वही इसी मार्ग पर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षु भी आते हैं।सभी को सड़क टूट कर गढ्ढे बन जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा इन्हें सड़क के गड्ढो से दुर्घटना होने का डर भी सताता रहता है।इस पर क्षेत्र के लोगों ने कुछ इस तरह से अपनी प्रकिया दी है।क्षेत्र के गांव भटवलिया निवासी अनिल मल समाजसेवी का कहना है कि रोजाना इसी मार्ग से जिला एवं सत्र न्यायालय जाना पड़ता है।काफी परेशानियों को झेलना पड़ता है।समझ नहीं आता है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है।क्षेत्र के बंजारा पट्टी निवासी अब्दूल मजीद समद सेंटर के प्रोपराइटर ने कहा कि सड़क पूरी तरह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है।उक्त सड़क पर मोटरसाइकिल से चलने पर कमर में दर्द उत्पन्न हो जा रहा है।जिम्मेदारो को चाहिए कि सड़क को अविलंब बनवाना शुरू कर दें।आफताब आलम अध्यापक का का कहना है कि इसी मार्ग से रोजाना शिवपुर या उससे आगे तक जाना होता है,जितना परेशानी कसया पहुँचने में नहीं होती है उतना शिवपुर पहुँचने में हो जाती है।हमेशा डर सताता है कि सामने से आ रहे वाहन गड्ढो में गिरकर अनियंत्रित न हो जाए और हम सड़क दुर्घटना का शिकार न बन जाये।बंजारापट्टी निवासी दसवीं का छात्र शेख अब्दुल समद का कहना है कि इसी मार्ग से रोजाना महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया में हम सैकड़ो छात्रो के साथ पढ़ने जाते हैं।रोजना किसी की न किसी की साइकिल पंचर हो जाती है।बराबर साइकिल ठीक करवानी पड़ती है।टूटी सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से और दिक्कत होगी।महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन चंद्र भूषण सिंह का कहना है की हमारे बहुत से छात्र और छात्राएं विद्यालय आने में असहज महसूस करते हैं और कभी-कभी इन छात्र-छात्राओं की इंग्लिश मैथ या केमिस्ट्री की घंटियां छूट जाती हैं यह दिए सड़क की यह दशा न होती तो बच्चों को पठन-पाठन हेतु कोई दिक्कत नहीं होती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}