
पनियरा ।गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बालापार निवासी दीपक चौधरी पुत्र गणेश चौधरी उम्र 23 बर्ष को पनियरा पुलिस ने पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर नहर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया वांछित दीपक चौधरी 4 अप्रैल 2023 को शाय 4.30 बजे अपने दूर के रिश्तेदार की नाबालिग लड़की उम्र 7 बर्ष को बासस्थान मेला घुमाने के लिए घर से ले जाकर उसका अपहरण कर लिया वादी मुकदमा का बोलेरो खरीदने हेतु दो लाख रुपये और प्लेटिना बाईक को साथ ले लिया ।इस सम्बन्ध में बृजेश चौधरी पुत्र स्वर्गीय शिवमूरत चौधरी साकिम मंसूरगंज थाना पनियरा जनपद महराजगंज के तहरीर पर मुकदमा अपराध सं 116/23 धारा 363.406 भादवि बनाम दीपक चौधरी उपरोक्त के खिलाफ पंजीकृत किया गया । दिनांक 27 अप्रैल को वादी मुकदमा की बाईक बजाज प्लेटिना Up 56 AP 0958 को नौतनवां से बरामद किया गया था।नामित अभियुक्त फरार चल रहा था ।अभियुक्त दीपक चौधरी द्वारा बताया गया कि वह वीयर,सिगरेट,कसिनो,एवं लड़कियों का शौकीन है इससे उसका खर्च काफी बढ़ गया है वादी मुकदमा के बोलेरो हेतु लिया गया दो लाख रुपये उसके द्वारा 15 दिन में ही खर्च कर लिया गया था। जिससे उस पैसे को न देना पड़े एवं प्लेटिना बाईक को बेचकर एवं सात बर्षीय अपहृता के कहीं रखवाकर और धन प्राप्त करने के आशय से घटना की गई। अभियुक्त दीपक चौधरी द्वारा 13 मई को जनपद खलीलाबाद निवासी सुशील सिंह से धोखाधड़ी कर 38000 रुपये अपने खाता में ट्रांसफर कर लेना स्वीकार किया।गिरफ्तार दीपक चौधरी पुत्र गणेश चौधरी के उपर दस हजार का ईनाम घोषित था।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाईल तथा आधार कार्ड व पेन कार्ड व 310 रुपये बरामद किया गया।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह,उप निरीक्षक प्रधान यादव,हेड कांस्टेबल जनेश्वर सिंह, कांस्टेबल शीतला प्रसाद,धीरज गिरि,व कांस्टेबल सुग्रीव वर्मा शामिल रहे।