नौतनवा पुलिस ने श्रावण के पहले सोमवार को कावड़ियो को अपने हाथों से कराया जलपान।

रितेश कुमार की रिपोर्ट
नौतनवा । श्रावण माह के पहले सोमवार को नौतनवा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कस्बे के गांधी चौक पर नौतनवा पुलिस द्वारा कावडियो के सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया। जहां जिले के प्रसिद्ध मंदिर इटाहिया सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने को आने जाने वाले श्रद्धालु रुककर मदद ले सके और जलपान कर अपने अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो सके कार्यक्रम का शुरुआत थानाध्यक्ष और कस्बा प्रभारी ने अपने हाथों से कावड़ियों को गुड़ खिलाकर और पानी पिलाकर किया नौतनवा पुलिस की इस पहल से कावड़िया खुश नजर आए पुलिस ने कावड़ियों के ठहरने के लिए यहां टेंट भी लगवाए नौतनवा पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में बहुत सराहना हो रही है। इस दौरान कस्बा प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता,कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी,रवि प्रताप सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे|