तालाब की भूमि के नाम पर हो रहा अवैध खनन,खतौनी की भूमि पर खनन करने का आरोप
अम्बेडकर ।नगर तहसील टांण्डा ब्लाक बसखारी ग्राम पंचायत बजदहियापाईपुर की खतौनी गाटा संख्या 580ख रकबा 0253हे0 व 580छ रकबा 0.115 हे० को दबंगई के बल पर तालाब भूमि के नाम पर जे०सी०बी० मशीन द्वारा अबैध खनन को रोके।पीड़ितों के नाम से संकमणीय भूमिधर दर्ज है। गाटा संख्या 580 मि0 रकबा 11.697हे0 तालाब के खाते में दर्ज हैं। उसे सजरे में पीड़ितों की खतौनी गाटा संख्या 580ख व 580छ भी दर्ज हैं। जिसपर पीड़ित पूर्व से काबिज वे देखील चला आ रहा हैं। वर्तमान में अवधेश यादव उर्फ आल्हा पुत्र राधेश्याम व अन्य निवासीग्राम द्वारा उक्त तालाब के भूमि के साथ पीड़ितों की खतौनी को जे०सी०बी० मशीन द्वारा लगभग एक सप्ताह से जबरन खुदाई कराया जा रहा हैं मिट्टी बेची जा रही पीड़ितों द्वारा अपनी खतौनी को सुरक्षित करने हेतु बताया गया किन्तु अवधेश पुत्र राधेश्याम द्वारा बताया गया कि उक्त तालाब भूमि का मैने पट्टा लिया है तालाब भूमि जे०सी०बी० मशीन से खोदवाये जाने की अनुमति तहसील टाण्डा से प्राप्त किया गया है पीड़ितों के मना करने के वावजूद खोदाई का कार्य नहीं रोका गया तथा 112 नम्बर पर पुलिस बल को सूचित किया गया पुलिस बल के भी मना करने के बावजूद भी प्रार्थीगणो की खतौनी को खोदकर गड्ढा कर दिया गया जिसकी सूचना तहसीलदार महोदय को दी गयी मैके पर तत्कालीन लेखपाल मैके पर गये किन्तु पीड़ितों की खतौनी को खोदने से मना नहीं किया और न ही तालाब व खतौनी के भूमि को पैमाइश भी नही किया गया जिससे पीड़ित अबैध खनन कर्ता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।