
कुशीनगर । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता वर्मा ने विधायक सहित पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो, मोहल्लों में पैदल मार्च कर अपनी ताकत दिखाई। भाजपा नेताओं ने लोगों से कमल निशान के पक्ष में मतदान करने की मार्मिक अपील की।मंगलवार को भाजपा विधायक विवेकानंद पांडेय की अगुवाई में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ नगर में भाजपा की महिला प्रत्याशी संगीता वर्मा पत्नी दुर्गेश्वर वर्मा के साथ पैदल मार्च कर जनसमर्थन की जोरदार अपील की। भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च जटाशंकर पोखरा होते हुए स्वामी विवेकानंद नगर, शास्त्री नगर होते हुए बस स्टैंड, सुभाष चौक, मिल कॉलोनी एवं तहसील मुख्यालय होते हुए हनुमान मंदिर चौक के बाद फलमंडी चौक होते हुए गल्ला मंडी में पहुंच जनसभा में परिवर्तित हो गया। पार्टी नेताओं ने नगर के सर्वांगीण विकास कराने के संकल्प को दोहराते हुए लोगों से भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की। सभा में विधायक विवेकानंद पांडेय ने नगर में कमल का फूल खिलते ही नगर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने खड्डा के लोगों से परिवारिक रिश्ता बताते हुए भाजपा प्रत्याशी संगीता वर्मा एवम् भाजपा के सभासद पद के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन डा. निलेश मिश्र, मनोज जायसवाल, आलोक तिवारी, धीरज सिंह, राकेश मद्धेशिया, विजय लक्ष्मी मिश्रा, मिठाई बाबा, आनंद सिंह, राजेश्वर सिंह, प्रिंस, मिंटू रौनियार, प्रभात तिवारी आदि मौजूद रहे।