गड्ढामुक्त सड़कों की असलियत से जूझ रहे ग्रामीण
अम्बेडकर नगर।जब भी चुनाव आता है तमाम राजनैतिक पार्टियाँ ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द ही ख़त्म करने का दावा करती हैं ऐसे ही एक दावा सरकार बनते ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी किया था और वह है गड्ढा मुक्त सड़क का। पर क्या सड़कें गड्ढामुक्त हो पाई हैं?जनपद के कटेहरी ब्लाक अंतर्गत अयोध्या अंबेडकरनगर मार्ग पर स्थित सारंगपुर को जाने वाली सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है। बताते चलें कि इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं और यह सड़क दर्जनों गांव को जोड़ती है सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान यहां पर सिफर होता दिखाई दे रहा है अयोध्या अंबेडकर नगर मार्ग से सटा सारंगपुर जोकि ब्लॉक कटेहरी से 3 किलोमीटर एवं मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर पर स्थित है। जनपद के जिम्मेदार अधिकारी केवल बैठे-बैठे अपने कार्य को पूर्ण कर लेते हैं। ग्राम सभा के वासियों एवं राहगीरों ने बताया कि सड़क कब बनी है इसका कोई पता नहीं है एक ग्रामीण ने बताया कि लगभग चार-पांच साल पहले सड़क को बनाया गया था उसके बाद इस पर निगाह नहीं घुमाई गई। अब देखना है कि ग्राम वासियों गड्ढा मुक्त सड़कों का लाभ कब मिल सकेगा।यह सब कब तक झेलेंगे? सरकार तो बहुत दावे करती है कि सब सड़के बन जाएंगी लेकिन कब? क्या सिर्फ ग्रामीणों को ऐसा बोलकर शांत बैठाने के लिए है? ताकि लोग आवाज न उठायें?लोगों ने बताया कि टूटी सड़कों पर हर दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियां निकलने से गड्ढ़े और बड़ा रूप ले रहे हैं। जो लोग साइकिल से चलते हैं उनकी साइकिल पंचर हो जा रही हैं। कब तक साइकिल की पंचर बनवाते रहें? इस सड़क को लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ बहुत आक्रोश देखा जा रहा है।सीएम ने कहा कि सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान में मानक के अनुसार गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।इनसे सम्बन्धित कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायत या गुणवत्ता में कमी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा होने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत/अनुरक्षण एवं गड्ढा मुक्ति का कार्य सम्बन्धित विभाग हर हाल में पूरा करें।