उत्तर प्रदेशराजनीति
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र से निकाली गई रैली ।
बृजमनगंज । नगर पंचायत के वार्ड 6 आजाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। मंगलवार दोपहर 2 बजे सभासद जयप्रकाश गौड़ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का मुख्य उद्देश्य दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर पांडेय, फार्मासिस्ट राजेश त्रिपाठी और बीपीएम गणेश सिंह मौजूद रहे। स्वास्थ्य केंद्र की टीम में बीसीपीएम विनोद कुमार, बैम चंद्रप्रकाश, प्रतिमा त्रिपाठी, ममता, नीतू, विदुसी, पुष्पा और शोभा सुशील भी शामिल थे। सभी एएनएम अपनी आशा कार्यकर्ताओं के साथ रैली में शामिल हुईं। टीम ने लोगों को संचारी रोगों से बचने के उपाय भी बताए।