ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौवाबारी में दिन रविवार को मन्दिर के प्रांगण में कलश यात्रा के साथ साथ श्री श्री 1008 श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । भव्य कलश यात्रा मन्दिर से प्रस्थान कर नौवाबारी सहित क्षेत्रो में भ्रमण कर चन्दन नदी में जलभर के पुनः मन्दिर के प्रांगण में कन्याएं पहुँची। कलश यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । गांजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा में भक्तों ने भक्ति गीतों पर झूम उठे वही पूरा माहौल गूँजयवान हो गई । कलश यात्रा में भारी मात्रा में कन्याएं अपने माथे पर कलश लेकर कस्बो में भ्रमण किया । महायज्ञ एंव रामकथा का शुभारंभ 21 मई दिन रविवार से 27 मई दिन शनिवार को यज्ञ पूर्णाहुति की जाएगी । इस यज्ञ के कथा वाचक पण्डित देवेंद्र कुमार मिश्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कराकर यज्ञ का शुभारंभ हुआ । इस दौरान पंडित देवेंद्र कुमार मिश्र, जजमान लालमन कसौधन , जयप्रकाश कसौधन , त्रिभुवन यादव आदि ग्रामीण लोग कलश यात्रा में मौजूद रहे ।
Check Also
Close