संयुक्त निदेशक नेत्र ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

कुशीनगर। शासन की मंशा एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालो की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिये। इसी क्रम में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर जनपद के लिये नामित सयुक्त निदेशक नेत्र लखनऊ डॉ अनिरुद्ध सिंह द्वारा कसया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया।
सीएचसी पर वे निरीक्षण करने सुबह 10 बजे पहुँचे।अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने बुके देकर उनका स्वागत किये। ततपश्चात उनके द्वारा उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया गया सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित मिले। उनके द्वारा सर्वप्रथम प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया जहाँ जाँच हेतु लगी सभी मशीनों की क्रियाशीलता देखे तथा एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी से सभी प्रकार की जांचों का व्यौरा लिये।लैब के कार्यो से संतुष्ट दिखे। नेत्र ओपीडी में मरीजों को देख रही नेत्र चिकित्सक डॉ स्नेहा कुमारी से नेत्र रोगियों के ऑपरेशन एवं नेत्र परीक्षक आनन्दपाल सिंह से चश्मा वितरण की जानकारी लिये।महिला चिकित्सक डॉ नेहा,डॉ अनामिका एवं चिकित्सक डॉ आशुतोष पांडेय से ओपीडी में देखे गये मरीजों की जानकारी लिये। डेंटल कक्ष में पहुँचकर सर्जन डॉ रितेश सिंह एवं सहायक अम्ब्रेश राय से उनके कार्यो की जानकारी लिये।
उसके बाद आपरेशन कक्ष,लेबर रूम तथा ईटीसी वार्ड एवं जनरल वार्ड का गहन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित स्टाफ से पूछताछ किये एवं कमियों को सुधारने के आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण के कारण कुछ स्थानों पर व्यवस्थाये अस्त व्यस्त मिली।
निरीक्षण के दौरान डॉ मुकेश यादव,डॉ गौतम जी गौरव,डॉ यूसुफ अली,डॉ सौनक श्रीवास्तव, विमलेश दुबे,आशुतोष मिश्र,राकेश पांडेय,वशीर अहमद,अमित सिंह,अशोक सिंह,राकेश मणि,अभिषेक पांडेय, संजय राय, विनोद वर्मा, शाहिद अंसारी, प्रतिमा मौर्या, बीना दुबे, ममता, अनिता यादव, प्रकाश, सौरभ श्रीवास्तव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट