एयरपोर्ट पर रनवे से संदिग्ध युवक गिरफ्तार।
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम सीआईएसफ कंट्रोल रूम को एप्रेन कंट्रोल द्वारा एक संदेश प्राप्त हुआ कि एप्रेन एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पाकर सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम सादिक हुसैन बताया। सादिक हुसैन वाराणसी के आदमपुर विशेश्वरगंज का रहने वाला है। यात्री के पास से कोई भी यात्रा संबंधित दस्तावेज या बोर्डिंग पास नहीं मिला। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति ने एयरपोर्ट में शातिराना तरीके से डोमेस्टिक विजिटर पास गेट से प्रवेश करके एसएचए और बोर्डिंग गेट पर शातिराना तरीके से एयरपोर्ट के एप्रेन एरिया में आ गया जोकि अतिसंवेदनशील एरिया है। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न दे पाने तथा अतिसंवेदनशील एरिया में घुसने पर उसे सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसफ के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर थाना सरोजिनी नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।