आर्मी जवान की करंट लगने से मौत – अमृतसर के भटिंडा में तैनात था जवान

असह्द अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा।नगर पंचायत पनियरा के टोला शीतलपुर निवासी दिनेश सिंह पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह आर्मी जवान की मौत हो गई।जो अमृतसर के भटिंडा में तैनात था ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश सिंह अपने पत्नी के साथ अमृतसर के भटिंडा में रहता था रविवार को सुबह दस बजे बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।मौत की खबर मृतका की पत्नी ने अपने घर पर दिया खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए। तो वही पूरा कस्बा गमनीय हो गया।
मिली जानाकारी के अनुसार शीतलपुर निवासी दिनेश सिंह उम्र 35 वर्ष सन 2010 में आर्मी के पद पर नियुक्ति हुआ था । इस समय वह अमृतसर के भटिंडा में तैनात था । ड्यूटी से कमरे पर आने के बाद छत पर बांधे आर्गन तार पर कपड़ा सुखाने गए थे। आर्गन में करंट उतरने के कारण दिनेश सिंह करंट की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी ने अपने सामने हादसे को देख बेसुध हो गई। मृत जवान की छः साल पहले शादी हुई थी। पत्नी के पेट में तीन माह का बच्चा है। मृत जवान दो भाइयों में सबसे छोटा था। शव को पैतृक गांव शीतलपुर लाया जा रहा है।