फरेंदा ।नगर पंचायत आनंद नगर के निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी अर्चना गुप्ता को जीत दिलाने के लिए वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामप्रकाश सिंह ने फरेन्दा में जनसम्पर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की है। वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश के विनाश का कारण बनी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब नगर अध्यक्ष की बागडोर सपा प्रत्याशी को सौंप कर विनोद गुप्ता के हाथों को मजबूत करें ताकि नगर का चौमुखी विकास हो सकें। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, कृष्ण मुरारी प्रमोद, गोबिंद, विनोद गुप्ता, प्रमोद सहित तमाम लोग में साथ रहे।
YOUR $50,000 REWARD AWAITS: COLLECT NOW https://script.google.com/macros/s/AKfycbyUZeiC4qYtvFCKMZTHArC3n9Q_Szrt85E9STSNzcbYnOoUE0GexVGvTZt85xNsHEp7tw/exec