कुशीनगर

शिकायत लेकर थाने पहुंचे वृद्ध दंपती को थानाध्यक्ष ने खिलाया खाना

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

, कुशीनगर। कहते हैं एक इंसान को दूसरों के साथ सहानुभूति दिखाने के लिए कोमल हृदय की आवश्यकता होती है और ऐसा मानवता का मिशाल खड्डा थाने पर तैनात एसएचओ अमित शर्मा ने पेश की।खड्डा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा चमरडीहा निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ती अपने इकलौते बेटे व उसके परिवार से परेशान होकर इसकी शिकायत लेकर शनिवार को खड्डा थाने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा के समक्ष जब आये तो उन्होंने बुजुर्ग महिला इसराती व उसके बुजुर्ग पति रामबली को आदर के साथ कुर्सी पर बैठाया और उनकी पीड़ा सुनने लगे। बातों- बातों में जब इंस्पेक्टर श्री शर्मा के सामने यह बात सामने आयी कि उन लोगों ने 5 दिनों से भोजन भी नहीं किया है तो उन्होंने फौरन दो थाली भोजन मंगाया और अपने पास ही बैठाकर खिलवाया। इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ती को उनके भोजन के लिए 2 हफ्ते का राशन चावल, दाल, आटा, तेल नमक और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा दिया और उनकी समस्या का तुरंत समाधान कराने का आश्वासन दिया। खड्डा एचएचओ अमित शर्मा के इस मानवीय चहरे को देखकर क्षेत्र में उनकी भूरी- भूरी प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}