महराजगंजधर्म

वालिद और वालिदैन के कदमों के नीचे है जन्नत=मौलाना शकील अहमद।

पनियरा ।मां और पिता को खुश रखना हर औलाद का फर्ज है। जो अपने माता पिता की बात नहीं मानता है। और उसके माता पिता उस औलाद पर खुश नहीं रहते वह औलाद जन्नत का हकदार नहीं हैं इसलिए हर औलाद को चाहिए कि अपने माता पिता के बताते हुए रास्ते पर चलें ताकि जन्नत के हकदार बनें। इस्लाम के रास्ते चलने से हर मुश्किल काम आसान हो जाता है इस्लाम की जानकारी रखना हर मोमिन का फर्ज है जिनके बच्चे को इस्लाम की जानकारी नहीं है वही लोग रास्ते बदल रहे हैं।यह बातें जलसे ज़श्न ईद मिलादुन्नबी पनियरा में मौजूद लोगों को देवरिया से आये मौलाना शकील अख्तर साहब किबला ने कही। उन्होंने कहा कि नबी के बताये रास्ते पर चलना चाहिए उसी में कामयाबी है। मुसलमान को अपने धन की सुरक्षा के लिए जकात निकालना ज़रुरी है और हर गरीब की मदद करना इस्लाम सिखाता है नबी के बताए रास्ते पर चलने वाला इंसान हमेशा खुश रहता है। उसको किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है।

जलसे में मौलाना साजिद रजा इस्माईली, मौलाना नेसार अहमद निजामी संतकबीरनगर, मौलाना नसीम अख्तर व नातें रसूल बुल बुले मदीना हजरत सोहराब रजा कादिरी देवरिया हज़रत साजिद रजा इस्माईली बनारस ,हजरते एजाज अहमद निजामी गोरखपुर व हजरत रिजवान अली जमाली ने पेश किया।जलसे में हजारों की संख्या में मुस्लिम मर्द औरत बच्चे व नौजवानों ने मौजूद रहे।
जलसे के आयोजक मौलाना नूरुल होदा मिस्बाही, मौलाना मुफ्ती सहाबुद्दीन मिसबाही, डाक्टर असलम अंसारी,नूरुल होदा, मुबारक अली,साहबान अली,एजाज अहमद,मुसर्फ अली, एहसास अंसारी, अरमान अंसारी कमरुल होदा,वारिस,आदिल,सहित तमाम पुलिस फोर्स व मुसलमान , महिला व पुरुष मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}