महराजगंज । लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त का अपना परचम लहराया।हाईस्कूल में सुजीत गुप्ता 92.83%, करिश्मा यादव 92%, करीना यादव 91.33%, रामरतन 91.16%, श्याम बिहारी 91%, विशाल शर्मा 90.33%, कन्हैया 88% सहित अन्य छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।इंटरमीडिएट में संगम यादव 93.2% स्वेच्छा वर्मा 81.8%, सत्यभामा 79.2%, खुशनुमा खातून 78.2%, एकता वरुण 75.4%, आस्था 75.2% अंक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय के प्रबंधक कमलेश पांडेय, मुख्य नियंता रत्नेश पांडेय, पिंटू चौरसिया, मुकेश यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, गणेश मिश्रा, सिद्धेश्वर चौरसिया, पंकज यादव सहित अन्य शिक्षको ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए बधाई दिया।
Check Also
Close