Uncategorisedदेश

पृथ्वी दिवस के अवसर पर चलाया जाएगा व्यापक जनजागरूकता अभियान – राम दरश चौधरी।

महराजगंज। उपायुक्त श्रम रोजगार राम दरश चौधरी ने बताया है । कि विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल के मौके पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर’ कार्यक्रम आयोजित करते हुए उसके फोटो, वीडियो, वायस मैसेज, मैसेज को ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा और इस अवसर पर एक गोष्ठी भी आयोजित किया जाएगा। जनपद में पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में संबंधित ग्राम के मनरेगा श्रमिकों ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेट, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं , बी.सी. सखी, संबंधित ग्राम पंचायत के निवासियों एवं जनप्रतिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।उपायुक्त श्रम रोजगार ने बताया कि उप मुख्यमंत्री जी का प्रदेश में निर्मित कराये गए अमृत सरोवरों पर 6.00 लाख ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर’ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक अमृत सरोवरों पर कम से कम 50 संबंधित ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया #selfie With Amrit Sarovar हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री आदि के हैण्डल को टैग किया जाएगा एवं मीडिया के माध्यम से उक्त अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही सभी संबंधित अमृत सरोवरों पर अमृत सरोवर के संबंधित बैनर भी लगाया जाएगा। उक्त अवसर एक लघु गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचय आदि पर परिचर्चा की जायेगी। इस अवसर पर ग्रामवासियों के द्वारा एक संकल्प लिया जायेगा कि उनके परिवार द्वारा एक पौधा अवश्य लगाया जायेगा एवं उस पौधे की देख-रेख एवं रख रखाव की जिम्मेदारी उनकी एवं उनके परिवार की होगी। पृथ्वी दिवस से एक दिन पूर्व 21-04-2023 को अमृत सरोवर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जाएगा।जिसमें ग्राम पंचायतों में जन-जागरण, साफ-सफाई एवं स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करते हुए अमृत सरोवर के आस पास सफाई का कार्य सम्पादित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}