पुलिस अधीक्षक उत्तरी, वा सीओ डॉ बीनू सिंह द्वारा किया गया निरीक्षण।

बाराबंकी।जनपद के तहसील परिसर नवाबगंज का पैदल गस्त कर किया गया निरीक्षण l जिसमें अलग-अलग स्थानों पर जाकर चेकिंग की गई l जैसे, नगर पालिका नवाबगंज, देवा नगर पंचायत, बंकी नगर पंचायत, सतरीख, जैदपुर नगर पंचायत, की नामांकन ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स की मुस्तैदी को चेक किया गया l पुलिस अधीक्षक उत्तरी व सीओ डॉक्टर बीनू सिंह भारी पुलिस बल के साथ सभी पंचायतों के लोगों से बातचीत की l होने वाले चुनाव को गंभीरता से लेकर पुलिस बल जनता की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी पर तत्पर है l जिसमें देवा कोतवाल पंकज सिंह, बाराबंकी थाना प्रभारी संजय मौर्या, भी मौजूद रहेl ड्यूटी पर मौजूद पुलिस फोर्स को पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने उनके दायित्व और कर्तव्यों को कैसे निर्वाहन करना है l बताया तो वही जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भी जांच की गई तहसील परिसर में बने हॉल और कमरों को भी चेक किया गया l सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने बाराबंकी हाईवे पर ई रिक्शा ऑटो चालको से बात की और उन्हें सतर्क रहने के आदेश दिएl पुलिस लाइन ओबरी में भी बने कार्यालय को चेक किया गया l पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनता के सुरक्षा के लिए अपना पूरा सहयोग देते हैं l अपराधियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की l पुलिस अधीक्षक उत्तरी अपनी मेहनत से और पुलिस बल के सहयोग से बड़े बड़े अपराधियों को दंडित किया है l