Uncategorised
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत समेकित विद्यालय धनेवा-धनेई का डीएम ने किया निरीक्षण।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत समेकित विद्यालय धनेवा-धनेई का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने मतगणना व स्ट्रांग रूम हेतु चयनित कक्षों को देखा। उन्होंने सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले निकायों की मतगणना व पोलिंग पार्टी रवानगी को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बैरिकेडिंग करने और मतगणना व स्ट्रांग रूम कक्षों को सुरक्षित करने हेतु जाली लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने इन कक्षों को विद्यालय परिसर के अन्य भागों से अलग करने हेतु बैरिकेडिंग के लिए कहा, ताकि अवांछित लोग उक्त क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।