पनियरा ।क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहां में नवचण्डी महायज्ञ के लिए विशाल कलश यात्रा का शुभारंभ मां समय स्थान से बुद्धवार को किया गया। जिसमें 551 कन्याओं ने सर पर कलश लेकर चल रही थी पूरा क्षेत्र जयकारों से भक्तिमय हो गया इस क्लश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। यह क्लश यात्रा नरकटहां खास मां समय स्थान से प्रारम्भ होकर रजही, तरकुलहिया, गड़हिया, केवटहिया, नरकटहां खुर्द होते हुए अकटहवा घाट रोहिणी नदी पर पहुचा जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल मां समय स्थान पहुचा और यज्ञ का शुभारंभ किया गया।इस दौरान टाईगर यादव, विरेन्द्र सिंह प्रधान, पूजारी यादव, लालजी यादव, बंशबहादुर, विनोद गुप्ता, सिनोद तिवारी महिलाओं, बच्चों समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।