डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का लिया जायजा।

सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई।डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर मंगलवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार आदर्श इंटर कालेज परसौना में भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर व 21 जून को बुधवार को डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरा को लेकर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ को जोरदार तैयारी में जुटने को कहा। वही कार्यक्रम स्थल का जायजा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी , पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, विधायक नौतनवां के साथ एसडीएम फरेन्दा पंकज कुमार वर्मा , तहसीलदार फरेन्दा थानाध्यक्ष कोल्हुई ने किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारी सरकार जो कार्य किया है। वो जन जन तक पहुचाने के लिए पार्टी ने एक योजना बनाई है। जिसमें 30 मई से लेकर 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच में जाने का कार्यक्रम है। उसी के परिपेक्ष्य में हर लोकसभा में एक जनसभा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है । बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में डीप्टी सीएम केशव प्रसाद
मौर्या कोल्हुई के आदर्श इण्टर कॉलेज परसौना में आयेगे । जहा जन सभा को संबोधित करेगे।साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही है।
इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह, नौतनवा विधायक ऋषि
त्रिपाठी जयप्रकाश सिंह, मधुर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, श्रीराम सिंह ,श्री राम जायसवाल, कोल्हुई ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति, बबलू चौबे , टिकल पाण्डेय, अरुण राय सहित आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।