महराजगंजउत्तर प्रदेश

डीएम एसपी ने किया वार्डर सोनौली में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण ।

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सोनौली नगर पंचायत में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली चेकपोस्ट पर एसएसबी से सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली और सीमा पर कड़ी निगरानी हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम नौतनवां और पुलिस व एसएसबी की टीम के साथ भारत नेपाल सीमा से लेकर बस स्टैंड तक फ्लैग मार्च कर लोगों को कानून व्यवस्था के पालन का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों को देखा और सभी कैमरों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पैदल गश्त और चेकिंग को भी बढ़ाने का निर्देश दिया। यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत भी विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया। एसडीएम नौतनवां को 22 जनवरी को सीओ के साथ भ्रमणशील रहते हुए, सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी संबंधित अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें। जिलाधिकारी ने भारत नेपाल सीमा पर सुंदरीकरण कार्यों को भी देखा और ईओ सोनौली को आवश्यक निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम नौतनवां मुकेश सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर जयंतो घोष, एई पीडब्ल्यूडी नवनीत कुमार और ईओ सोनौली राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}