कार्यकर्ताओं के साथ वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने की बैठक ।
महाराजगंज ।भारतीय जनता पार्टी के पास बेहतर कानून व्यवस्था और विकास का बेहद मजबूत आधार है। भाजपा इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। इसलिए सिर्फ हर वार्ड के सदस्य एवम् अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने पर ही केंद्रित होना होगा।उक्त बातें भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने आवास पर महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र में निवास करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं ,पार्टी के सभासद पद के दावेदारों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में आपके साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ताकत है। इस चुनाव में एक और इंजन जोड़कर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करना है। जनता के बीच यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि ट्रिपल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देने की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि सभी निकायों में अभूतपूर्व विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की वृहद सूची है। जन संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को परिणाम में परिलक्षित करने की जिम्मेदारी से हर एक कार्यकर्ता को जुड़ना होगा।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहाकि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है । एवं पार्टी द्वारा केन्द्र एवं राज्य में बहुत सारी योजना चालू करके आमजन को राहत दी है। शासन द्वारा जो काम नगर पालिका में हुए हैं। वह जनता तक पहुंचाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं को करना है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ,निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल,राजीव द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, राजेश मधेशिया, गौतम तिवारी, राजीव द्विवेदी, आशुतोष शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र लोहिया, विक्की अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता,मुरली निगम, विश्वकर्मा पटेल, सूरज सिंह, प्रदीप गौड़ सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और सभासद पद के प्रत्याशी मौजूद रहे।