कुशीनगरउत्तर प्रदेश

एफएलसी कार्य के प्रथम चरण के उपरांत डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सुरक्षित निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस स्ट्रांग रूम का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अपने समक्ष स्ट्रांग रूम में रखे कंट्रोल यूनिट ईवीएम वीवीपैट के बारे में जागरूक करते हुए आगामी चुनाव के दृष्टिगत एफएलसी के तीनों चरणों के तहत कराए जाने वाली प्रक्रिया के बारे में सभी उपस्थित राजनैतिक दलों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, आगंतुक रजिस्टर के बारे में भी बताया ।उन्होंने कहा की वेयर हाउस के सभी स्ट्रांग रूम कैमरे से युक्त है तथा पूर्णतः सुरक्षित है। सुरक्षा के दृष्टिगत कर्मियों को ड्यूटी भी लगाई गई है। आने वालों आगंतुकों के लिए पंजिका भी है जिसपर हस्ताक्षर और पूरी जांच के उपरांत ही प्रवेश के अनुमति मिलती है। ईवीएम के रख रखाव व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी राजनैतिक दलों ने अपनी सहमति जताई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम देख कर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों के क्रम में एफएलसी के प्रथम चरण का पूर्ण कार्य किया गया है तथा इसकी सूची सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। ईवीएम का रखरखाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के संबन्ध में भी निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथवार बीएलए की सूची देने का अनुरोध भी किया गया।
जिलाधिकारी ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान कराने हेतु शुद्ध मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05-01-2024 को किया जाएगा, जिसे तैयार किये जाने के लिये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग का आह्वान किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे महान कार्य निर्विवाद चुनाव कार्य सम्पन्न कराना है,तथा उसका महत्वपूर्ण कार्य शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना है।
जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बिना किसी संकोच के कभी भी वे उनसे मिलकर उन्हें अवगत करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा की शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के दृष्टिगत पूरा जिला प्रशासन तत्पर एवं लगनशील है इसके लिए फॉर्म 6, 7, व 8 परिवर्धन, विलोपन तथा अपमार्जन की प्रोसेसिंग का कार्य लगातार संचालित है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिला मजिस्ट्रेट मो0 जफर , केशवनाथ उपाध्याय जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धक भाजपा पार्टी, शिव कुमार शर्मा कांग्रेस पार्टी, शंभू कुमार आम आदमी पार्टी , सुबाश भास्कर, जिला कार्यालय सचिव, बहुजन समाज पार्टी , मो जहीरूद्दीन कांग्रेस पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्वाचन कार्यालय संबंधित सैयद कमाल असगर रिजवी, वरिष्ठ सहायक, भीम सिंह प्रधान सहायक, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}