ईद और नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत डीएम ने किया पैदल मार्च।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने ईद और नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत शुक्रवार को पैदल मार्च किया और विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने और ईद के दौरान शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लेने हेतु सक्सेना चौराहे से लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय सदर तक पैदल मार्च किया। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय सदर, प्राथमिक विद्यालय गबडुआ और पंचायत भवन गबडुआ का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था का निर्देश दिया। साथ ही सभी केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गबडुआ का मतदान से पूर्व रंग-रोगन करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत भवन गबडुआ का जीर्णोद्धार करने के लिए कहा, ताकि भवन का शासकीय कार्यों हेतु उपयोग किया जा सके।उन्होंने ईद, परशुराम जयंती व निकाय चुनाव के दृष्टिगत जरूरी सुरक्षा इंतेजाम हेतु प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर राजेश कुमार श्रीवास्तव, बीएसए आशीष कुमार, कोतवाल रवि राय, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।