आगामी नगर निकाय चुनाव- 2023 को सकुशल संम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत किया गया फ्लैग मार्च।

महराजगंज।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से एसडीएम नौतनवा साथ में क्षेत्राधिकारी नौतनवां द्वारा थाना सोनौली, परसामलिक, बरगदवा के थाना प्रभारी व समस्त पुलिस टीम व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत में किया गया पैदल गश्त फ्लैग मार्च, इसके अतिरिक्त जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है। कि जनपद महराजगंज पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।