सीमांकन के बावजूद महिला को नहीं मिल रहा न्याय ।
निचलौल । नगर पंचायत निचलौल के हरेडीह मोहल्ला निवासी इसरावती देवी, पत्नी स्व. तिलकधारी, अपने वैध भूमि पर निर्माण कार्य की अनुमति के लिए दर-दर भटक रही हैं, परंतु अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। राजस्व अभिलेखों में दर्ज भूमि पर सीमांकन के बावजूद स्थानीय अधिकारियों द्वारा उन्हें बार-बार निर्माण से रोका जा रहा है। इसरावती देवी के नाम गाटा संख्या 200 क/ख और 201 क/ख की भूमि दर्ज है, जिसके ठीक पूर्व में गाटा संख्या 203 पोखरी के रूप में चिन्हित स्थित है। 4 जून 2025 को राजस्व विभाग ने मौके पर सीमांकन किया था ।, जिसमें लेखपाल, नगर पंचायत अवधेश कुमार तथा खुद इसरावती देवी उपस्थित थीं। सीमांकन के बाद पिलर भी विधिवत लगाए गए। लेकिन इसरावती देवी का आरोप है कि नगर पंचायत के टैक्स लिपिक अवधेश कुमार लगातार उन्हें उनकी ही भूमि पर निर्माण कार्य से रोक रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रात के समय नगर पंचायत की गाड़ी और कुछ कर्मचारियों के साथ पिलरों को उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया गया, इसरावती देवी ने इस संबंध में 12 जुलाई को थाना दिवस में उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता का कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोग प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं । और उनकी वैध भूमि पर कब्जा न होने देने की साजिश कर रहे हैं ।